बरेली, नवम्बर 24 -- शीशगढ़। दहेज में एक लाख रुपये न मिलने पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। युवती की मां ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव न्यामतपुर निवासी भगवान देई ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के गांव रजौड़ा निवासी राजीव के साथ तय किया था। 26 अक्तूबर को फतेहगंज पश्चिमी के राधा कृष्ण मंदिर में गोद भराई और टीका की रस्म हुई। उन्होंने बताया कि पहले लड़के वालों ने कोई मांग नहीं रखी थी लेकिन टीका की रस्म होने के बाद एक लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो शादी करने से इनकार कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने राजीव, प्रेमवती, प्रीति, गौरव और राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...