बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा, संवाददाता। दहेज लोभी ससुरालीजन नव विवाहिता बहू को ससुराल में नौ माह भी सही-सलामत नहीं रख सके। उसे कई दिनों तक कमरे में बंद कर भूखा रखा और प्रताड़ित किया। इसके बाद पति मार-पीटकर उसे मायके छोड़ आया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। तिंदवारी थाने के धौसड़ गांव निवासी राजाभइया की बेटी ललिता की शादी इसी वर्ष फरवरी में कर्वी (चित्रकूट) जिले के भौंरी गांव में हुई थी। पिता ने बेटी व दामाद को सामर्थ्य भर दान-दहेज दिया। ललिता ससुराल गई तो पति, सास-ससुर व जेठ उस पर अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाने लगे। ललिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ससुराल वालों ने उसके साथ आए दिन मारपीट की। एक दिन पति राकेश, ससुर चुनूबाद, सास व जेठ सुनील ने...