प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज। मो. इजहार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फरवरी 2024 में उसने अपनी बहन का निकाह करेली के गौस नगर निवासी शादाब अहमद के साथ किया था। आरोप है कि उसकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। मायके वालों ने किसी तरह दो लाख रुपये दे दिए। बहन ने फोन कर बताया कि ससुराजन उसे मारने की योजना बना रहे है। वह बहन के घर गये तो शादाब, उसके पिता मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाल दिया। करेली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...