देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के भंगिया पहड़ी गांव से दहेज प्रताड़ना और मारपीट को लेकर थाना में आवेदन देकर पति समेत ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व भंगिया पहड़ी गांव में हुई थी। शुरूआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद पति, ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे। महिला के अनुसार, बार-बार मायके से पैसे लाने का दबाव डाला जाता था, और इंकार करने पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। 10 अक्टूबर को पति और सास-ससुर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से जबरन बाहर निकाल दिया। महिला ने बताया कि उसे चोट भी आई है, जिसकी जांच कराई गई। थाने में दिए आवेदन में पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और मा...