कानपुर, अप्रैल 12 -- एक महिला ने अपने पति समेत ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि प्रताड़ना की वजह से दो बार गर्भपात भी हुआ है। उन्होंने ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चकेरी सफीपुर निवासी मातंगी राठौर के अनुसार उनका विवाह 26 फरवरी 2020 को बिठूर के टिकरा गांव निवासी रंजीत राठौर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद आरोपित पति समेत ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपित शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपित उन्हें कई दिनों तक भूखा रखते थे। प्रताड़ना के चलते वर्ष 2021 और 2022 को उनका गर्भपात भी हुआ। ससुरालीजन दहेज में चार लाख रुपये लाने की मांग भी करते रहे। पीड़िता ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को आरोप...