मुरादाबाद, जुलाई 22 -- एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नौ ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है। थाना नागफनी के वाल्मीकि बस्ती निवासी कोमल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 13 दिसंबर 2018 में दसवां घाट रामलीला ग्राउंड निवासी राजू माली के साथ हुई थी। पीड़िता के अनुसार ससुराल वाले उसकी शादी से खुश नहीं थे। ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 5 जून को सभी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति राजू माली, ससुर सुरेश, सास लक्ष्मी, ननद नेहा, कोमल, रोहिनी, ज्योति, नतू व नन्ही समेत 9 ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...