देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवीपुर थाना क्षेत्र के नाढ़ासिमर गांव की 19 वर्षीय रजनी कुमारी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। मंगलवार को दिए गए आवेदन में रजनी ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। बताया कि पति पिंकू कुमार साव, सास कुंती देवी, ससुर बनी साव, देवर मैनेजर साव और नितेश साव को नामजद आरोपी बनाया है। उसने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। जब उसने दहेज देने से इनकार किया, तो सभी ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प...