अलीगढ़, सितम्बर 12 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव नंदरोई निवासी एक महिला ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज नहीं देने पर बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव नंदरोई निवासी पायल पुत्री वेदप्रकाश ने बताया कि उसकी शादी मेरठ के शिवशक्ति विहार निवासी नवीन ऊसर प्रिंस पुत्र राजपाल सिंह से चार वर्ष पहले हुई थी। पायल ने कहा कि उसके पिता ने शादी में करीब पंद्रह लाख रुपए लगाए थे, लेकिन ससुरालीजनों को पांच लाख रुपए और चाहिए थे, पायल ने अतिरिक्त दहेज नहीं देने की बात कही तो उसके साथ ससुरालीजनों ने जमकर मारपीट की और घर से निकाल दिया, एवं बिना दहेज के घर नहीं आने के लिए बोल दिया। पीड़िता ने लोधा पुलिस को पूरे मामले की जानका...