मुरादाबाद, जून 12 -- दहेज में पांच लाख की डिमांड पूरी न होने पर पति और ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। मेरठ निवासी पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। शिकायत पर मझोला पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के टीचर्स कालोनी जयंतीपुर निवासी नाहिदा खातून ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 14 जनवरी 2023 को मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहजहां कालोनी निवासी मोहसीन से किया था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के मुताबिक मजबूरी के कारण पिता ने अपना मकान भी बेच दिया। जिसका पता चलने पर पति और ननद 17 अप्रैल को पांच लाख की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर पति ने तीन तलाक दे दिया। बाद में पहने...