संभल, जून 24 -- हयातनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थानाक्षेत्र में सरायतरीन के तलैया नबावखेल मोहल्ला निवासी आरती की शादी डिडौली में हुई थी। आरती का पति संपत्ति खरीदने और बेचने का काम करता है। आरती के पिता से राजेश ने पांच लाख रुपये लिए थे लेकिन रुपये नहीं लौटाए। आरती ने रुपये लौटाने को कहा, तो पति व ससुरालियों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आरती की तहरीर पर राजेश, सास मंगो, ससुर चरन सिंह और देवर जितेंद्र व मोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...