प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज। करेली इलाके में एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने करेली थाने में पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौसनगर इलाके की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह वर्ष 2023 में शमसुल से हुआ था। आरोप है की पीड़िता से दहेज के तौर पर 40 लाख रुपये की मांग की जा रही है। इसका जब विरोध किया गया तो ससुरालवालों ने मारपीट की और पति ने तीन तलाक दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...