अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक इलाके में दहेज के लिए एक महिला से उसके ससुरालियों से मारपीट की। वह मायके से तीज पर ससुराल गई थी। आरोप है कि उसे नंगे पैर ही घसीटते हुए निकाल दिया। पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांधीपार्क क्षेत्र के एक इलाके की महिला की शादी नौ साल पहले क्षेत्र के ही दूसरे इलाका निवासी हर्षित वार्ष्णेय के साथ हुई थी। इसमें 33 लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन, अतिरिक्त दहेज में रुपये व जेवरात की मांग को लेकर ससुरालीजन मारपीट करते थे। भूखा रखते थे। आरोप है कि पति अप्राकृतिक संबंध बनाता था। 29 जुलाई 2024 को वह अमृतसर चला गया। उसके पीछे पता चला कि पति लड़कों से बात करता है। इसे छिपाने के लिए वह पत्नी से मीठी बातें करने लगा। 24 मई को उसे मायके छोड़ गए। तलाक की धम...