बक्सर, जून 13 -- पेज तीन के लिए ---- छानबीन छतनवार मठिया गांव में हुई महिला के साथ मारपीट पीड़िता ने चार लोगों पर दर्ज करायी है एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। इश्क का भूत सवार एक महिला को प्रेम विवाह महंगा पड़ गया। उसके आशिक पति को जब मोहब्बत की खुमारी सिर से उतरी अचानक उसके स्वभाव में बदलाव आया और वह प्रेमिका से पत्नी बनी अपनी अर्द्धांगिनी को यातनाएं देना शुरू कर दिया। प्रेम-प्रसंग से जड़ी यह कहानी किसी फिल्म की नहीं, बल्कि छतनवार मठिया गांव की एक महिला से जुड़ी है। आरोप है कि उसके पति के साथ सास, ससुर व ननद न केवल मारपीट करते हैं, बल्कि मायके से दहेज लाने के लिए मानसिक और शारीरिक यातनाएं भी देते हैं। पुलिस के अनुसार पीड़िता ममता कुमारी उर्फ गुड़िया कुमारी का दिनांक 02 दिसंबर 2024 को छतनवार मठिया गांव निवासी संदीप गोस्वामी के साथ प्...