मेरठ, दिसम्बर 24 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात नहीं लाने वाले सिपाही का दौराला निवासी दुल्हन पक्ष से समझौता हो गया। गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षो के सामान का आदान प्रदान करा 20 लाख रुपये मांगने वाले पक्ष से खाना, मंडप, हलवाई के लिए दुल्हन पक्ष के खर्चे का हर्जाना 10 लाख रुपये दुल्हन पक्ष को दिलाया। दोनों पक्षों में न्यायालय में प्रार्थना पत्र देने पर सहमति बनी। दौराला निवासी युवती की दो फरवरी को मटौर स्थित फार्म हाउस में बारात आनी थी। परतापुर निवासी कासगंज में तैनात सिपाही अभिषेक को बारात लेकर आना था। बारात नहीं पहुंचने पर दुल्हन पक्ष ने जानकारी की थी तो दुल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये मांगे। दुल्हन पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया लेकिन सहमति नहीं बन पाई। अब गणमान्य लोगो ने दोनों पक्षों से ए...