मेरठ, नवम्बर 4 -- दहेज में 20 लाख रुपये न देने पर सिपाही दूल्हे द्वारा बारात नहीं लाए जाने के मामले में सोमवार को दुल्हन के परिजन दौराला की पूर्व चेयरमैन रीमा शर्मा के पति नवीन शर्मा के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे। दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर दौराला को निर्देश दिए। दुल्हन के पिता ने बताया कि वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पोर्टल पर मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग करेंगे। दौराला के मोहल्ला मनोहरपुरी निवासी महेश शर्मा की बेटी की रविवार को बारात आनी थी। देर शाम तक बारात नहीं आई तो परिजनों ने बिचौलिए और दूल्हे अभिषेक, उसके पिता गोपाल शर्मा से बात कर देरी का कारण जानना चाहा। घंटों टरकाने के बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष के घर पहुंचने की बात कही तो दूल्हे और दूल्हे के पिता ने फोन पर दहेज ...