रांची, जुलाई 7 -- रांची के सुखदेवनगर के इरगूटोली में गिरजा कुमारी के साथ पति,सास,ननद,ननदोसी व अन्य के खिलाफ दहेज को लेकर मारपीट की गई। केंद्रीय सेवाकर आयुक्त के रांची कार्यालय में कार्यरत पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि पीड़िता की शादी वर्ष 2020 में राज रंजन सोनी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रिश्तेदारों के हस्तक्षेप की वजह से उनका दाम्पत्य जीवन बेहाल रहा। सूचक को ढाई साल की बेटी है। पिछले 17 जून को जब वह काम से घर लौटी तो नशे में धुत्त पति, सास देवंती देवी,ससुर कृष्णा प्रसाद सोनी, खुशबू कुमारी, ननद सुमन कुमारी, ज्योति कुमारी, ननदोसी शंकर सोनी ने मारपीट की। इस दौरान देवर अमर सोनी जान से मार डालने की धमकी देते रहे। पति द्वारा पैर से पेट में किए गए प्रहार से कोख में पल रहे तीन माह के शिशु को नुकसान पहुंचा व तबीय...