फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 31 -- कायमगंज/कंपिल, संवाददाता थाना कंपिल क्षेत्र के गांव शाहीपुर में ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बुरी तरह पीटा और दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल विवाहिता को इलाज के िलये भर्ती कराया गया है। बदायूं िजले के थाना उसावा निवासी भमरपाल ने थाने में दी तहरीर में कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री कविता की शादी सुरजीत निवासी शाहीपुर थाना कंपिल से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार की थी। विवाह में उन्होंने खेत बेच कर लगभग पाँच लाख रुपये मूल्य के दहेज व घरेलू सामान दिए थे। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग एक मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। जब वह आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह मांग पूरी नहीं कर सका, तो पति, उसके पिता, देवर, सास और...