भभुआ, मई 6 -- मृतका के पिता ने बेटी की ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया केस पिछले वर्ष 11 जून को हुई थी शादी, पुलिस कर रही है घटना की जांच चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांद झझनी नहर पर दहेज के लिए बहू की हत्या कर दिए जाने की एफआईआर मंगलवार को दर्ज कराई गई। मृतका रविना कुमारी के पिता यूपी के चंदौली जिला के शहाबगंज थाना क्षेत्र के राममाड़ो निवासी सियाराम चांद थाने में केस दर्ज कराया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने की और बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में चांद नहर की रहनेवाले बसपा नेत्री मृतका की सास मानकी देवी, ससुर रामसहाय, पति चन्द्र सहाय, भसुर रवि सहाय को नामजद किया गया है। थाना में दिया गया आवेदन में बताया है कि रविना की शादी 11 जून 2024 को चांद निवासी चन्द्र सहाय से हुई थी। मानकी ने उन्हें सू...