औरंगाबाद, मई 19 -- रफीगंज थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की ससुराल वालों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने और इलाज के दौरान उसकी मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई जम्होर थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी रामनाथ राम ने रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया गया है। उसने बताया कि 25 अप्रैल 2024 को उनकी बहन दुर्गावती कुमारी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से भदवां बाजार के नजदीक हरिहरगंज गांव के जनेश्वर राम के पुत्र सुजीत राम के साथ हुई थी। शादी में मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर सहित अन्य सामान दहेज के रूप में दिए गए थे। इसके बावजूद सुजीत राम और उसके परिवार वाले 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए दुर्गावती को लगातार प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी नहीं होने ...