गोपालगंज, मार्च 1 -- - पीड़िता ने दर्ज कराई पति, सास, ससुर के खिलाफ प्राथमिकी - पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की रह रही है छानबीन फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाने में विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जबरन दवा खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक दो साल पहले विवाहिता की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। इस दौरान उसके परिवार ने लाखों रुपए नकद और फर्नीचर उपहार में दिया था। शादी के शुरुआती छह महीने सबकुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद ससुराल पक्ष ने दहेज में बाइक की मांग शुरू कर दी। जब विवाहिता ने इसका विरोध किया, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि जब वह छह माह की गर्भवती थी, तब ससुरा...