छपरा, अगस्त 26 -- दरियापुर थाना क्षेत्र के हुंकराहा गांव की घटना दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हुंकराहा में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहू के गले में फांसी लगा हत्या कर दी। पुलिस ने शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा है। मृतका शबाना परवीन मो दिलशान की पत्नी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके वाले पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, तब शव बरामद हुआ। ससुराल वाले फरार हो गए हैं। मृतका की बहन बैशाली बाजीतपुर की गुलशन खातून ने बताया कि उसकी बहन शबाना परवीन की शादी हुंकराहा के मो इमरान के पुत्र मो दिलशान के साथ इसी साल 15 जून को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। साथ ही उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसने कहा कि फोन पर उसकी बहन सारी बात बताती थी। उसने बताया कि उसकी...