संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा थाना क्षेत्र की परसवनिया निवासी राधिका को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति सिकंदर, ससुर सुभाष, जेठ रामकेश और जेठानी उर्मिला पर पिछले 6 सालों से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। राधिका ने बताया कि उसका विवाह बस्ती जिले के सोनाकला गांव के सिकंदर से 10 साल पहले हुआ था। उसके एक सात साल की बेटी भी है। शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे अक्सर कम दहेज मिलने का ताना देते हुए मायके से एक लाख रुपये लाने की मांग करते थे। मांग पूरी न करने पर उसे अक्सर मारा-पीटा जाता था। राधिका के अनुसार, 22 अगस्त 2025 को उसके पति व अन्य ससुराल वालों ने उसे गाली दी और लाठी-डंडों से मार...