जहानाबाद, जुलाई 16 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के श्रीबिगहा गांव निवासी शिल्पी कुमारी नामक एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने पति गणेश कुमार, सास, ससुर, ननद, गोतनी सहित सात लोगों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मेरी शादी वर्ष 2019 में हुलासगंज थाना क्षेत्र के बैगनी गांव निवासी गणेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन इधर कुछ दिनों से ससुराल वालों के द्वारा एक लाख रुपए नगद घर से मांग कर लाने का दबाव बनाया जा रहा था। रुपए लाने से जब मना किया तो बार-बार प्रताड़ित किया जाता था और मार...