पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पूरनपुर। नगर के मोहल्ला करीमगंज की गौसिया बी का निकहा शेरपुर कलां के कासिम के साथ हुआ है। गौसिया बी का आरोप है कि निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपए और चार पहिया गाडी की मांग करने लगे। दहेज न देने पर ससुरालियों ने प्रताड़ित किया। बीते 18 अक्टूबर को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति कासिम, खुशनुमा, भिन्नो, नूर बी, फूल बी, शम्मो बी, अफरोज, रेहन खान, अरमान खां, इरफान, अकरम और बन्नो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...