बुलंदशहर, मई 16 -- कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा निवासी निशा गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व उन्होंने घनश्याम झा से कोर्ट मैरिज की थी। घनश्याम झा से उनकी दूसरी शादी थी। उनके पहले पति की मौत हो चुकी है। पहले पति से उनके दो बच्चे हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही घनश्याम झा दहेज की मांग को लेकर उन्हें व बच्चों को प्रताड़ित करने लगे। घर से निकालने, जान से मारने की धमकी देता है। कायस्थवाडा चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...