गढ़वा, जून 17 -- धुरकी। थानांतर्गत खाला गांव के बथान टोला निवासी स्वर्गीय अकबर हुसैन की पत्नी 64 वर्षीया हलीमा बीवी ने थाना में आवेदन देकर पुत्री 20 वर्षीया पुत्री रुखसाना खातून को दहेज को लेकर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में मृतका के पति बदरुद्दीन अंसारी, ससुर आफताब अंसारी, सास रकीना बीवी व दो ननद नूरजहां और एसर खातून के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले में अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...