अमरोहा, अगस्त 17 -- ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिया प्रताड़ित किया। विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के मोहल्ला शफातपोता निवासी मोहम्मद इकबाल ने अपनी बेटी सना की शादी 3 मार्च 2023 को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालटा थाना क्षेत्र के मोहल्ला मन्नारा के रहने वाले आसिफ के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले सना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उस पर मायके से पांच लाख रुपये और कार दिलाने का दबाव बनाते थे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। 10 सितंबर 2024 को ससुराल वालों ने सना को मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में अपने पिता के घर रहती है। बीती 10 अगस्त...