बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। एक विवाहिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। आरोप है कि ससुरालियों ने उसका गर्भपात भी करा दिया। प्रकरण में रुधौली थाना पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली विवाहिता की शादी संतकबीरनगर जनपद के बेहलर कला थानांतर्गत रमेश के साथ हुई है। विवाहिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शादी के बाद ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई। आरोप है कि उनके पेट में पल रहे बच्चे को दवा देकर गर्भपात भी करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति के अलावा सास चंद्रावती और जेठ दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...