मुरादाबाद, मई 28 -- दहेज मांगने और विवाहिता को बुरी तरह से प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बिलारी के एक गांव निवासी ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसने अपनी बेटी की शादी छह साल पूर्व डींगरपुर के रहने वाले अनादिल पुत्र चुन्नू के साथ की थी। ससुराल वाले दान दहेज से खुश नहीं थे। उसके दो बेटे भी हुए, पति अनादिल, ससुर धुन्नु, सास जायदा, नंद फरीदा, देवर साजिद आदि कार की मांग को लेकर पीटते और शारीरिक शोषण करते थे। देवर साजिद बेटी पर गलत निगाह रखता था और अश्लील हरकतें किया करता था। इस मामले को लेकर एक प्रार्थना पत्र बिलारी कोतवाली में भी दिया। मगर उसकी बेटी को पंचायत के जरिए घर बुला लिया गया। फिर भी ससुराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। 17 अक्टूबर को दो मंजि...