कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में महिला ने अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपये और कार की मांग पूरी नहीं होने पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी और जबरन गर्भपात कराने की बात की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सर्वोदय नगर निवासी प्रिया चावला के अनुसार बीती 15 मार्च 2021 को उनका विवाह आगरा के रोहित धूपर से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर ससुरालीजन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर जबरन गर्भपात कराया। जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिस पर उनके मायके वाले पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद उन्होंने मायके पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी राजेश शर्मा न...