रांची, अप्रैल 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। पुंदाग ओपी क्षेत्र की सेल सिटी में रहने वाली निवेदिता सोनम ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने, मारपीट और जेवर समेत नगदी रख लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर डालटनगंज के वार्ड नंबर-12 में शिवाला रोड शास्त्री चौक में रहने वाले पति अपूर्व गौरव, ससुर डॉ रामाशंकर प्रसाद, सास निशा गुप्ता व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि वर्ष 2021 में शादी के सवा माह बाद से ही पति और ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि वैचारिक मतभेद व दहेज की मांग के बीच सूचक पिछले 13 मार्च को पुलिस सुरक्षा में ससुराल पहुंची। वहां भी उन्हें अपमानित किया गया एवं उनके सामान को आलामीरा से निकाल कर बाहर फेंक दिया गया। वहीं, कई जेवर भी गायब मिले। इधर, केस दर्ज किए जाने...