बदायूं, मई 1 -- कुंवरगांव क्षेत्र के गांव वनगवां में महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 28 अप्रैल की है जब संगीता नामक महिला पर उसके पति दिनेश और उसके अन्य परिवारजनों ने हमला कर दिया। संगीता के गहरी चोट आई है, जिसके बाद उसे अपने पिता से मदद लेकर गांव वनगवां बुलाया गया। संगीता ने तहरीर में बताया कि दिनेश और उसके परिवारजनों ने उसे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी थी, साथ ही दहेज की मांग भी की थी। संगीता ने आरोप लगाया कि दिनेश उसके परिवार के अन्य सदस्य विशनू, धनमेश, ब्रजपाल और फूलवती के साथ धारदार हथियार लेकर उसके घर पहुंचे और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...