कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर टोला रामनगर निवासी अनीता देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर परिजनों पर दहेज के लिए मारने पीटने व घर से निकालने का आरोप लगाया है। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर टोला रामनगर निवासी अनीता ने अपने तहरीर में पति, ससुर, सास व देवर के ऊपर शादी के बाद से ही दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर मारने पीटने व घर से निकालने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि दो वर्ष पूर्व हमारी शादी मोहित चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग की जाती रही परन्तु मायके के लोग गाड़ी देने में सक्षम नहीं है, जिससे खार खाए पति, सास-ससुर व देवर द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...