संभल, अगस्त 29 -- नखासा थाना क्षेत्र में महराना गांव निवासी राखी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पहले जीतू के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों के बाद ससुराली कम दहेज मिलने के ताने देने लगे और पति कार और इकलौते भाई की जमीन मांगने लगा। पति पर मारपीट करने और डीजल पिलाकर मारने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उससे पहले अपनी दो पत्नियों को छोड़ चुका है। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति जीतू, ससुर खेम सिंह और सास मालती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...