अमरोहा, फरवरी 8 -- दहेज में दो लाख रुपये नहीं लाने पर पति ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बुलंदशहर निवासी छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला कोट काला शहीद निवासी गुलिस्ता पुत्री नबी का कहना है कि उसका निकाह 10 वर्ष पूर्व आफताब पुत्र अफसर निवासी गांव वासी बांगर थाना नरसेना जिला बुलंदशहर के साथ हुआ था। वर्तमान में ससुराल पक्ष के लोग नगर की नई घास मंडी काला शहीद में रहते हैं। गुलिस्ता पर चार बच्चे हैं। उसका आरोप है कि दहेज को लेकर पति समेत ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। वह मायके से दहेज में दो लाख रुपये लेकर आने का दबाव बनाते हैं। बीती 28 जनवरी की रात लगभग नौ बजे पति ने दहेज नहीं लाने पर मारपीट के बाद तलाक देकर घर से निकाल दिया। गुलिस्ता मायके आ गई। उसने कोतवाली ...