विकासनगर, अप्रैल 22 -- थाना सहसपुर के अंतर्गत एक युवती ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक उसकी एक बेटी हुई उसे भी पति देखने नहीं आया और उसे बेटी होने का ताना दिया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र की युवती ने तहरीर दी है। बताया कि उसकी शादी गौरव निवासी श्यामपुर पोओ अंबीवाला प्रेमनगर से वर्ष 2023 में हुई थी। विवाह के बाद उसकी पुत्री हुई, जो उसके साथ रहती है। बताया कि विवाह में उनके परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया। कुछ दिन तक तो पति और ससुरालियों का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन इसके बाद वह उसके साथ गाली-गलौज कर दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल लाने के लिए दबाव बनाने लगे। मना करने प...