गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला से दहेज के लिए ससुरालियों ने मारपीट की। पति ने महिला के पेट में लात मार दी, जिस कारण उनका गर्भपात हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौतमबुद्धनगर की महिला की दिसंबर 2024 में मकनपुर निवासी युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए मारपीट कर रहे हैं। फरवरी में उन्हें चलती कार से फेंकने का प्रयास किया। कई बार कमरे में बंद कर उनसे मारपीट करते हुए गला दबाने की कोशिश की। दो माह पूर्व पति, सास, जेठ, जेठानी, ननद व ननदोई ने उन्हें बुरी तरह पीटा और गहने छीन लिए। विरोध पर पति ने पेट में लात मार दी और वह गिर गईं। गनीमत रही कि इसी दौरान उनका भाई ससुराल पहुंचा और उसने उन्हें बचाया।...