मधुबनी, जुलाई 10 -- मधुबनी। दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के एक मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ललन कुमार की अदालत ने पति राम शंकर महतो को सात वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। बुधवार को सजा के बिन्दु पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। अभियोजन की ओर से एपीपी संजय कुमार ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। एपीपी ने बताया कि शिक्षक राम शंकर महतो बाबूबरही के जटही मदनडोभ गांव का रहने वाला है। फुलपरास हरियरी गांव की सुमन कुमारी को बहला फुसलाकर उसके साथ शादी रचाया था। कुछ दिन बाद ही वह दहेज में एक बाइक एवं एक लाख रुपए की मांग करने लगा। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जून 2014 में सुमन कुमारी की हत्या कर दी। घटना को लेकर मृतका की मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...