हापुड़, अक्टूबर 17 -- देहात थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में एक विवाहिता महिला की उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए मारपीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में देहात पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि उनकी भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कोतवाली नगर के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी हसीना ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि उसने अपनी पुत्री फोजिया का निकाह गांव सुल्तानपुर निवासी फुरकान के साथ वर्ष 2021 में की थी। निकाह के बाद से ही पति फुरकान, देवर समीर, ससुर रियाजुद्दीन उर्फ कल्लू और सास बिलकिस दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते थे। 12 सितंबर को फोजिया का बहन ...