अमरोहा, नवम्बर 10 -- दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना रहरा क्षेत्र के गांव खुर्तिया निवासी दिनेश सिंह ने 20 वर्षीया बेटी आरती की शादी चार माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर निवासी अमन से की थी। बीती 31 अक्तूबर को आरती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पति कार में ही शव छोड़कर भाग निकला। खबर लगते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया जा रहा है कि अमन के माता-पिता दीपावली के बाद से हिमाचल में मजदूरी कर रहे थे। भाई मोहित ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन आरती को लगातार...