प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- जनपद थाना अमेठी के लाला का पुरवा निवासी रामशंकर वैश्य की बेटी पूजा की शादी लगभग पांच साल पहले उदयपुर थाना क्षेत्र के लवकुश पुत्र छीटू से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी नहीं होने को लेकर प्रताड़ित करने लगे। सोमवार को ससुरालीजनों ने विवाहिता की पिटाई कर दी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...