रायबरेली, जून 1 -- तिलोई, संवाददाता। दहेज के लिए पति ने पत्नी को इतना पीटा की उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल से घर पहुंचने पर मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मोहनगंज थाना क्षेत्र राजा फत्तेपुर गांव निवासी काशीराम ने अपने पुत्री राम कुमारी का विवाह बीते वर्ष नवंबर माह में पूरे बाबा गंगादास मजरे फूला गांव निवासी राम नरायन के साथ किया था। शादी के बाद से राम नरायन दहेज की मांग न पूरी होने पर अपनी पत्नी राम कुमारी को पीटता था। मृतका के पिता काशीराम ने आरोप लगाया कि उसके दामाद राम नरायन ने 28 मई की सुबह बेटी को इतना पीटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए ति...