मुरादाबाद, अगस्त 24 -- निकाह के 16 साल बाद दहेज के लिए पति और ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि जेठ और नंदोई ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की। कटघर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 16 साल पहले मझोला के करूला क्षेत्र निवासी युवक से हुआ था। जिसमें मायके वालों ने करीब चार लाख रुपये खर्च किए थे। महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि निकाह के बाद से पति और ससुरालियों का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं रहा। पीड़िता के अनुसार उसे दो बेटे एक बेटी हैं। इसके बाद भी पति और ससुराल वाले आए दिन पैसों की मांग करते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि बीते आठ अगस्त को जेठ और नंदोई ने उसके साथ...