देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना में एक नवविवाहिता द्वारा ससुरालवालों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। 21 वर्षीया पीड़िता दुलारी कुमारी उर्फ दुलारी ने अपने पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ लगातार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए कांड संख्या- 448/2025 दर्ज कराया है। मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवघर की अदालत में कम्पलेन केस नं.- 1087/2024 के रूप में पहले से ही विचाराधीन था, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज कराई। जानकारी दी गयी है कि दुलारी की शादी गोपी पंडित से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से ग्राम- बसमता में हुई थी। शादी में पीड़िता के परिवार ने अभियुक्तों को दो लाख रुपए नकद, पचास हजार रुपए मूल्य का गृहस्थि का सामान और एक मोटरसाइकिल उपहार स्वरूप दिए थे।...