बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरनपुरवा निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कीहै। अहिरनपुरवा गांव की क्रांति देवी ने बताया कि उसका विवाह दो जून 2023 को सत्य प्रकाश दूबे निवासी जोगीपुर, सुल्तानपुर से हुआ था। विवाह में पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया, फिर भी शादी के बाद से ही ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की चेन व दो लाख रुपये की मांग कर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। क्रांति देवी का आरोप है कि उसे अक्सर भूखा रखा गया, पीटा गया और बीमार होने पर इलाज भी नहीं कराया गया। पीड़िता ने यह भी कहा कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ संबंध रखता है और उससे विवाह की योजना बना रहा है...