पूर्णिया, अगस्त 14 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र में 23 वर्षीय नवविवाहिता की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका के पति और सास घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि बीती रात रामपुर तिलक पंचायत के राघवनगर वार्ड नंबर 10 निवासी रंजीत कुमार महतो की पत्नी रेणु कुमारी का शव उनके घर के बिछावन पर मिला। मृतका के गले पर चोट के निशान पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी शैलेश प्रीतम और जानकीनगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। भागलपुर से आई फोरेंसिक टीम ने करीब तीन घंटे तक घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। मृतका की दादी मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र...