औरंगाबाद, जून 16 -- रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुराही की एक नवविवाहिता पुष्पा कुमारी (20 वर्ष) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुष्पा के भाई गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के करमौन गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार ने रिसियप थाने में उसके पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि पुष्पा की शादी 25 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुराही निवासी गुप्ता रजक के पुत्र चंदन रजक से हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग वाशिंग मशीन और फ्रिज की मांग को लेकर उसकी बहन पर दबाव बनाने लगे और उसका शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। उसने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। मायके वालों ने ससुराल जाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा। 5 जून को उन्हे...