बस्ती, अक्टूबर 7 -- बस्ती। हर्रैया व कप्तानगंज पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। हर्रैया थाने में तहरीर देकर विवाहिता अंकिता ने बताया है कि उनकी शादी गोंडा जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले धनंजय तिवारी के साथ हुई है। उनका आरोप है कि ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। डिमांड पूरी न कर पाने पर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी गई। उनकी तहरीर पर पति के अलावा सास निर्मला देवी, ससुर चंद्रिका प्रसाद तिवारी, जेठानी सुनीता देवी, जेठ विजय तिवारी और रवि प्रकाश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर विवाहिता ने बताया है कि उनकी शादी पैकोलिया थानाक्षेत्र के पिपरा गोसाई निवासी अमरनाथ के साथ हुई है। आरोप है कि ससुराल में दहेज की मांग को लेकर उन्हें शारीरिक व मान...