कन्नौज, जुलाई 21 -- गुरसहायगंज,संवाददाता। दो बहनों की दो सगे भाइयों से के साथ निकाह हुआ। निकाह के बाद एक बहन के पति ने किन्हीं कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अब ससुराल जन दोनों बहनों को दहेज को लेकर परेशान कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दहेज को लेकर ससुरालीजनों ने विवाहिताओं को मारपीट कर घर से निकाल दिया। नगर के एक मोहल्ला निवासी इदरीश अली पुत्र लियाकत अली कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 19 दिसम्बर 2024 को उसने अपनी पुत्री निशा बानो की शादी चमन अली पुत्र मुनीम अली व छोटी पुत्री आफरीन बानो की शादी अमन अली पुत्र मुनीम अली निवासी ग्राम औछा (मैनपुरी) के साथ की थी। गत 15 मार्च को चमन अली ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। तथा मेरी पुत्री आफरीन बानो ने ससुराली जन पति अमन अली पु...