प्रयागराज, जनवरी 6 -- धूमनगंज के सुलेमसराय निवासी विनोद कुमार ने दहेज के लिए शादी तोड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक, उसने अपनी बहन की शादी नैनी के नया पूरा रेलवे कॉलोनी निवासी रेलकर्मी सुमित के साथ तय की थी। चार दिसंबर को सगाई होनी थी। लाखों रुपये खर्च होने के बाद सुमित और उसके घरवालों ने दहेज की मांग बढ़ा दी। उसने असमर्थता जताई तो उन लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...